फोटोग्राफी की सर्वोतम बिगिनर्स/प्रारंभिक गाइड

Hindi photography

Hindi photography

फोटोग्राफी के श्रेत्र में पदापर्ण करने वालों का फोटोग्राफी की बिगिनर्स गाइड में स्वागत हैं. यदि आप फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं, तो आप जी -मैक्स स्टूडियोज़  में वह सब कुछ पायेगे जो आप के लिये जानना जरुरी हैं. यह मुख्यरूप से बिगिनर्स के लिये एक वीडियो गाइड हैं. आप सभी भागों कों देखेगें तो जानेगें की फोटोग्राफी सीखना कितना आसान है.

पहली नज़र में फोटोग्राफी सीखना एक कठिन काम लगता हैं, लेकिन आप को समझना चाहिए कि फोटोग्राफी सीखने के लिये आप कों तकनीकीरूप से केवल चार चीजों में पारंगत होना होगा.

अपर्चरशटर स्पीडआइ.एस.ओ.वाइट बैलेंस

हाँ आप ने बिल्कुल सही पढ़ा, केवल चार चीजें. इसलिये फोटोग्राफी के कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से समझने के लिये संछिप्त विवरण को पढ़िए और उससे संबंधित वीडियो को देखिए, कुछ प्रारंभिक विवरणों के साथ उसी विषय से संबंधित बड़े लेखों के भी लिंक जुड़े हुये हैं.