CAMERAS, Hindi Photography, GEAR REVIEW Shailendra Parihar CAMERAS, Hindi Photography, GEAR REVIEW Shailendra Parihar

Nikon D850 Camera Review In Hindi

निकॉन D850 ने कैमरा उद्योग में निकॉन को एक कदम आगे लाकर खड़ा कर दिया |

24 अगस्त 2017 को जापान की दिग्गज कैमरा निर्माता निकॉन ने एक बेहतरीन DSLR कैमरा मॉडल निकॉन D850 लॉन्च किया। जिसने कैमरा उद्योग में निकॉन को एक कदम आगे लाकर खड़ा कर दिया। यह कैमरा आज लगभग डेढ़ साल बाद भी फ़ोटोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है | D850 निकॉन का एक हाई रेजॉलूशन वाला फुल फ्रेम D-SLR कैमरा है, जिसमे 45.7 मेगापिक्सल का BSI C-MOS सेंसर उपयोग किया गया है। इसमें आप हाई स्पीड फ़ोटोग्राफ़ी के साथ साथ आप शानदार सिनेमेटिक वीडियोस भी ले सकते है। निकॉन D850 को निकॉन के सबसे तेज़ D-SLR में से एक माना जाता है। इसके कई ऐसे फ़ीचर हैं, जो इसे कमर्शिअल फ़ोटोग्राफर्स के अलावा फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी, शार्ट फ़िल्म्स, फिल्ममेकिंग आदि का शोक रखने वालो के बीच काफी लोकप्रिय बनाता है। तो आज इस लेख में हम आपको निकॉन D850, उसके फ़ीचर्स, और आज के समय में उसकी  उपयोगिता के बारे में बताएँगे |

nikon_d850_review_hindi_photography_gmax_studios_hindi_camera_review

(1) 45.7 मेगा पिक्सल FX-Format BSI CMOS Sensor - निकॉन D850 में 45.7 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम बैक-साइड इलुमिनटिंग CMOS सेंसर का उपयोग किया गया है। जो की हाई रेजॉलूशन शूटिंग, लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी, मूवीज, टाइम लैप्स आदि शूट करने में काफ़ी उपयोगी है। इसके EXPEED 5 इमेज प्रोसेसर की सहायता से आप 7 से 9 fps तक की स्पीड से तस्वीर ले सकते हो। इसकी Back-side Illuminating चिप इसके सेंसर की कम रोशनी में काम करने की क्षमता बढ़ाती हैं। जिससे आपको एक अच्छी क्वालिटी की तस्वीर मिलती है।

nikon_d850_review_hindi_photography_nikon_full_frame_camera

(2) ऑटो फोकस (Auto focus) - निकॉन D850 में Multi-Cam 20k auto focus सिस्टम है। जिसका उपयोग निकॉन अपने फ्लैगशिप कैमरा D5 में भी करता है। इसमें 153 auto focus points के साथ-साथ 99 cross type auto focus points भी है जिसके द्वारा कैमरा सब्जेक्ट को पहचान कर उस पर काफ़ी तेज़ और एकदम सटीक फ़ोकस करता है। इसके अलावा इसमें आपको सिंगल पॉइंट auto focus, डायनामिक एरिया auto focus, 3D tracking, पिन पॉइंट ऑटो फ़ोकस आदि मोड्स मिलते हैं। D850 का पिन पॉइंट ऑटो फ़ोकस मोड मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी में काफ़ी मददगार होता है, इसमें आप सब्जेक्ट के बहुत छोटे से एरिया में भी फोकस कर सकते हैं जैसे आँख, पेड़ के फूल, पत्ती इत्यादि। निकॉन D850 का ऑटो फोकस वीडियो शूटिंग में जयादा कारगर नहीं है, लेकिन यदि आप वीडियो में मैन्युअल फोकस का उपयोग करते है तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

nikon_d850_hindi_review_nikon_d850_autofocus_nikon_india_camera_review

(3) हाई स्पीड शूटिंग (High Speed Shooting) - स्पोर्ट्स और एक्शन फ़ोटोग्राफ़ी करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए निकॉन का D850 कैमरा एक भरोसेमंद साथी है। इसके हाई फ्रेम रेट फ़ीचर के कारण आप इसमें 7fps की स्पीड के साथ फोटो शूट कर सकते हैं, लेकिन निकॉन का यह DSLR कैमरा यहीं नहीं रुकता, अगर आप और ज़्यादा हाई फ्रेम रेट पर फ़ोटोग्राफी करना चाहते हैं। इसमें आप एक ऑप्शनल मल्टी पावर बैटरी ग्रिप MB-D18 को EN-EL18B की बैटरी के साथ उपयोग कर 9fps तक शूट कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अधिक गति वाले सब्जेक्ट जैसे ट्रैन, बाइक रेस, स्पोर्ट्स मैच आदि मूवमेंट्स को आसानी से कैमरे में क़ैद कर सकते हैं।

(4) वीडियो  फ़ीचर्स (Video Features) - निकॉन D850 के शानदार वीडियो फ़ीचर्स में से एक है इसका 4K UHD (3840 x 2160 ) वीडियो में फुल फ्रेम सेंसर की पूरी चौड़ाई का उपयोग करना, वो भी बिना किसी क्रॉप फैक्टर के। इसमें आप 4K में 24p, 25p, 30p में वीडियो निकॉन के fx और dx दोनों फॉर्मेट में शूट कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें FULL HD में 60 fps तक वीडियो शूट कर सकते है। निकॉन D850 में SLOW MO ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके द्वारा आप FULL HD में 120 fps तक स्लो मोशन वीडियोस शूट कर सकते हैं और अपने वीडियो को एक अलग रूप दे सकते हैं। इसमें वीडियो शूट करने के लिए कोई LOG प्रोफाइल नहीं दी गई है, लेकिन निकॉन ने इसमें एक फ्लैट प्रोफाइल ज़रूर दी है। जो काफ़ी हद तक आपकी फुटेज को डायनामिक और सिनेमैटिक रूप प्रदान करती है। इसके अलावा आप इसमें IN CAMERA 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ एक्सटर्नल रिकॉर्डिंग भी एक HDMI केबल की सहायता से कर सकते हैं। निकॉन D850 की एक और ख़ासियत है इसका फ़ोकस पीकिंग फ़ीचर, यह वीडियो शूटिंग के समय आपके सब्जेक्ट के फोकस एरिया को हाईलाइट कर देता है, जिससे आप अपने सब्जेक्ट के फ़ोकस एरिया को अच्छी तरह से देख पाते हैं की वो फोकस में है या नहीं।

nikon_d850_4k_camera_full_camera_nikon_d850_review_hindi_photography_gmax_studios

(5) फ़ोटो (Photo) - आपकी उम्मीद के अनुसार निकॉन D850 का 45.7 मेगापिक्सल BSI CMOS सेंसर आपकी तस्वीरों को डिटेल्ड और प्रभावशाली बनता है। इसकी इमेज क्वालिटी इतनी बेहतरीन है, कि आप तस्वीरों को बड़े आकर में प्रिंट भी करवा सकते है। साथ ही इसकी ISO Sensitivity 64 -25,600 होने के कारण आप इसमें लो लाइट फ़ोटोग्राफ़ी के साथ-साथ ब्राइट कंडीशन में भी फ़ोटोग्राफ़ी कर सकते हैं। इसमें आप RAW, JPEG और TIFF फॉर्मेट में तस्वीरें ले सकते हैं। चूँकि एक अल्ट्रा हाई रेजॉलूशन वाली तस्वीर ज्यादा इमेज साइज लेती है इसलिए निकॉन D850 में इमेज साइज बदलने का ऑप्शन भी दिया है। इसमें आप RAW large साइज में (L) 8,256 x 5,504 (45.4 million), Medium साइज में (M) 6,192 x 4,128 (25.5 million), Small (S) 4,128 x 2,752 (11.3 million) तस्वीरें ले सकते हैं। D850 में निकॉन ने फ़ोकस-शिफ्ट शूटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसके द्वारा आपको काफी शार्प इमेज मिलती है। यह तकनीक प्रोडक्ट फ़ोटोग्राफ़ी और मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी के लिए बहुत मददगार है।

nikon_d850_photography_in_hindi_camera_review_nikon_d850_india_gmax_studios_photography_hindi
nikon_d850_camera_review_in_hindi_photography_gmax_studios_nikon_d850_review_india

(6)  टाइमलैप्स (Time lapse) - निकॉन D850 का टाइमलैप्स फ़ीचर इसके सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर्स में से एक है। इसमें आप 4Kऔर 8K टाइमलैप्स वीडियो शूट कर सकते हैं। आज की तारीक में Time lapse मोड बहुत जरूरी है, खासकर वीडियो मेकिंग और ब्लॉगिंग के लिए बहुत जरूरी है।

निकॉन D850 में आप दो प्रकार से टाइमलैप्स वीडियो शूट कर सकते हैं, पहला टाइमलैप्स मूवी मोड और दूसरा इंटरवल टाइमर मोड।

(a) टाइमलैप्स मूवी मोड(Time lapse Movie Mode) - टाइमलैप्स शूट करने के लिए निकॉन D850 में इनबिल्ट टाइमलैप्स मूवी मोड दिया गया है। जिसमे आप 4K में टाइमलैप्स वीडियो ले सकते हैं। इस मोड में  कैमरा तस्वीरों को अपने आप जोड़ कर आपको एक ख़ूबसूरत टाइमलैप्स वीडियो बनाकर देता है। जिससे आपको किसी थर्ड पार्टी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

(b)  इंटरवल टाइमर मोड (Interval Timer Mode) -  निकॉन D850 के 45.7 मेगा पिक्सेल की बदौलत आप इसमें अधिकतम 8K तक बहुत शानदार टाइमलैप्स वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें आप इंटरवल और time duration को सेट कर के अपनी आवश्क्तानुसार इमेजेस ले सकते हैं। और फिर उसे किसी पोस्ट प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में एडिट कर के एक टाइमलैप्स वीडियो बना सकते है।

nikon_d850_feature_hindi_interval_timer_shooting_nikon_d850_camera_review_hindi_photography_gmax_studios

( 7 ) बॉडी और कंट्रोल्स (Body & controls) - निकॉन D850 का निर्माण काफ़ी मज़बूत और टिकाऊ मैग्नीशियम एलाय और कार्बन फाइबर मैटेरियल्स को मिलकर किया गया है | निकॉन D850 की रफ एंड टफ बॉडी इसे किसी भी परिस्थिति में उपयोग करने लायक बनाती है। इसकी हैंड ग्रिप निकॉन D810 से काफ़ी हद तक बेहतर है और इसकी 3.2-inch , 2359K-DOT टिल्टेड-टच स्क्रीन एलसीडी मॉनिटर इसे वीडियो शूटर्स के लिए और उपयोगी बनाता है। इसकी टिल्ट स्क्रीन का उपयोग कर आप लो-एंगल और हाई-एंगल शॉट्स आसानी से ले सकते है। और टच स्क्रीन के द्वारा आप अपनी सुविधा अनुसार सेटिंग्स बदल सकते हैं, टच फोकस कर सकते है, अपने सब्जेक्ट को हाथ से ज़ूम कर के देख सकते हैं | D850 का ऑपटिकल व्यूफाइंडर 0.75x मैग्निफिकेशन के साथ निकोंन D-SLR के अब तक के सबसे बड़े व्यूफाइंडर में से एक है। जिसके कारन आपको अपनी फ्रेम का पूरा व्यू देखने को मिलता है।

nikon_d850_feature_in_hindi_photography_gmax_studios_nikon_d850_review_india
nikon_d850_review_hindi_features_nikon_d850_optical_view_finder_ovf_gmax_studios_hindi_photography

(8) बैटरी और स्टोरेज(Battery & Storage) - निकॉन D850 में EN-EL15a रिचार्जेबल Li-ion बैटरी का उपयोग किया गया है। इसमें आप एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 1840 तस्वीरें ले सकते हैं। जबकि वीडियो(FULL HD) में इसकी बैटरी लाइफ लगभग 70 मिनिट्स है। इसमें आप अलग से मल्टी पावर बैटरी ग्रिप MB-D18 का उपयोग कर एक्स्ट्रा बैटरी लगा सकते हैं। निकॉन D850 हाई रेजॉलूशन कैमरा है। निकॉन ने इसमें 2 कार्ड स्लॉट दिए हैं, एक XQD card और दूसरा UHS II-compliant SD card slot.

nikon_d850_battery_life_review_nikon_d850_hindi_photography_gmax_studios
nikon_d850_card_slots_gmax_studios_nikon_d850_camera_review_hindi

Conclusion - अगस्त 2017 में लॉन्च निकॉन का यह फुल फ्रेम D-SLR कैमरा, आज लगभग डेढ़ साल बाद भी प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर्स और वीडियो ग्राफर्स का चहेता कैमरा बना हुआ हैं। अगर आप ऐसे कैमरे के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें फ़ोटो और वीडियो दोनों का बेहतरीन मिश्रण हो, तो यह कैमरा आपके लिए ही है। इसका 45.7 मेगा पिक्सेल सेंसर और ISO के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह कैमरा हर प्रकार की फ़ोटोग्राफ़ी के लिए एकदम परफेक्ट कैमरा है, चाहें फास्ट स्पीड शूटिंग हो या फिर 4K वीडियो, निकॉन D850 आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरता हैं। वेडिंग, नेचर, वाइल्डलाइफ के साथ-साथ स्पोर्ट्स, एक्शन फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी में यह आपके लिए एक बेहतरीन कैमरा होगा। इसका ऑटो फोकस सिस्टम भी अच्छा काम करता है पर उतना नहीं की जो इसे अन्य कैमरा से आगे रखे। निकॉन D850 की डायनामिक रेंज भी अच्छी है, इसके नेचुरल कलर आपकी तस्वीर को और भी प्रभावशाली और ख़ूबसूरत बनाते हैं, अपनी फोटो और वीडियो क्वालिटी के आधार पर यह एक ऐसा आल रॉउंडर कैमरा है जो हर परिस्थिति में शूट के लिए एकदम तैयार रहता है। इसकी कीमत और फ़ीचर्स के अनुसार यह कैमरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |

शैलेन्द्र परिहार अपकमिंग फ़िल्मकार हैं जोह GMAX STUDIOS में कैमरा डिपार्टमेंट से जुड़े हैं |

आप शैलेन्द्र को इंस्टाग्राम में @indiafrom_thirdeye के नाम से पाएंगे |

Read More
CAMERAS, GEAR REVIEW, FILMMAKING Shailendra Parihar CAMERAS, GEAR REVIEW, FILMMAKING Shailendra Parihar

डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट (रिव्यु )

Hindi mein DJI Osmo Pocket Review

DJI POCKET OSMO HINDI REVIEW

dji_osmo_pocket_4k_camera_gimbal_dji_osmo_pocket_hindi_review

बदलते समय के साथ-साथ फ़ोटोग्राफ़ी दुनिया भर के टॉप ट्रेंड्स में से एक हो गई है | और इसमें सबसे बड़ी भूमिका अदा कि है, स्मार्टफ़ोन्स ने| जिनकी बदौलत आज लगभग हर एक व्यक्ति कि जेब में एक कैमरा है | जिसे वह अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करता है, इन उपयोगकर्ताओं कि बड़ी तादाद के कारण ही कैमरा कम्पनी आयें दिन नई -नई तकनीक और गैजेट्स का ईजाद कर रही हैं | अभी हाल ही में ड्रोन और कैमरा बनाने वाली चाइनीज़ दिग्गज - डी.जे.आई  ने अपना एक नया और अभूतपूर्व प्रोडक्ट डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट लाकर कैमरा और गिमबल के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है|

डी.जे.आई  ऑस्मो पॉकेट अभिनव रूप से डिज़ाइन एक छोटा कैमरा है, जो कि एक छोटे किंतु शक्तिशाली हैंड हेल्ड 3- एक्सिस गिमबल  पर माउंटेड है | यह छोटा सा camera gimbal Dji के अब तक के सबसे अभूतपूर्व उत्पादों में से एक है, और ब्लॉगिंग तथा एक्शन कैमरा उद्योग में एक नई  क्रांति लाने के लिए एक दम तैयार है। हमने इस गिमबल कैमरा को पिछले कुछ दिनों तक टेस्ट किया और इसे फ़ोटोग्राफ़ी तथा वीडियोग्राफ़ी  के कई पैमानों पर परखा है | तो इस लेख में हम आपको इसकी ख़ासियत और क्यों आप इसे खरीदें इस बारे में बताएँगे, साथ ही बताएँगे की यह आपकी किन- किन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है |     

1. सबसे छोटा, सबसे हल्का, सबसे पोर्टेबल आपकी जेब के अनुसार

सिर्फ 4 इंच लम्बा और 116 ग्राम वज़नी यह  ऑस्मो पॉकेट डी.जे.आई का दुनिया में सबसे छोटे आकार का 3 -एक्सिस स्टेब्लाइज़्ड कैमरा है | जो अपने नाम के अनुरूप हैंड हेल्ड डिवाइस है और आपके हाथ कि हथेली में एकदम smoothly काम करता है, इसका डिज़ाइन आपको अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेगा, ऑस्मो पॉकेट ब्लैक कलर में आता है, और इसका गोल एर्गोनॉमिक डिज़ाइन इसे शानदार और मज़बूत बनता है। डी.जे.आई ने इसका निर्माण यूट्यूबर्स ,व्लोगेर्स , ट्रैवलर और वीडियो प्रोफेशनल्स को ध्यान में रख कर किया गया हैं| इसके आकार के कारण आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते है और इससे काफी सिनेमेटिक वीडियोस और तस्वीरें ले सकते हैं। सच कहूँ तो ऑस्मो पॉकेट देखने में जरूर छोटा है पर एक ताकतवर  Camera Gimbal है।

dji_osmo_pocket_hindi_review_dji_pocket_osmo_india

2.  स्थिरता (Stabilization) - ऑस्मो पॉकेट के सेंटर में एक अविश्वसनीय 3-एक्सिस मैकेनिकल गिमबल है , जो tilt , roll और pan axis पर आपके वीडियो को स्थिरता प्रदान करता है। अगर आप 3 -axis stabilization के बारे में और डिटेल में जानकारी चाहते हैं, तो यहां पर क्लिक कर के वीडियो देख सकते हैं ।

जिससे आप अपने विषय पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर सके। ऑस्मो पॉकेट के वीडियो स्टेबिलाइजेशन में तीन मोड्स है जिनका हम उपयोग कर अपने वीडियो को एकदम अलग बना सकते हैं।

(a) एफ.पी.वी (FPV) मोड -  एफ.पी.वी यानि फर्स्ट पर्सन व्यू मोड में आप अपने हिसाव से वीडियो शूट कर सकते हैं, इसमें कैमरा आपकी हर मूवमेंट को फॉलो करता है, जिससे आपको काफ़ी प्रोफेशनल टाइप की वीडियो मिलती है। यह मोड पॉइंट ऑफ़ व्यू शॉट लेने में काफी मददगार होता है |

(b) फॉलो (Follow) मोड - इस मोड में कैमरा सब्जेक्ट को फॉलो करता है, यह मोड दो प्रकार से काम करता हैं । स्लो फॉलो और फ़ास्ट फॉलो, स्लो फॉलो में कैमरा सब्जेक्ट को धीमे - धीमे फॉलो करता है। जबकि फ़ास्ट फॉलो में कैमरा सब्जेक्ट को तेज़ गति से फॉलो करता है।  

(c) टिल्टलॉक ( Tilt Lock) मोड - इस मोड में कैमरा का टिल्ट, लॉक हो जाता है, और जब भी आप कैमरा को आगे पीछे या ऊपर नीचे करते हैं, उस परिस्थिति में भी इसका टिल्ट, लॉक ही रहता है , वह केवल दाएं और बाएं ही मूव करता है |

dji_osmo_pocket_features_dji_osmo_pocket_stabilizer_4k_camera_gimbal

3.  फ़ोटो और वीडियो ( Photo & Video )

ऑस्मो पॉकेट का 1/2.3" इंच का CMOS सेंसर, 12  मैगापिक्सल की तस्वीर के साथ-साथ 4k 60fps तक 100 mbps की बिट रेट में वीडियो भी शूट करता है| 4k और HD  में आप 24 ,25 ,30 ,48 ,50 और 60 फ्रेम्स पर सेकंड पर वीडियो शूट कर सकते हो, साथ ही साथ आप इसमें HD में 120 fps पर slow motion वीडियो भी शूट कर सकते हैं, जिससे आपके वीडियो को एक ख़ूबसूरत रूप मिलेगा । लेकिन आप को बता दें की ऑस्मो पॉकेट का slow motion शायद आपको पसंद नहीं आए, क्योंकि छोटा सेंसर होने के कारन slow motion में यह आपकी वीडियो फुटेज को 50% से क्रॉप कर देता है| जिससे इसकी वीडियो क्वालिटी ठीक-ठाक ही आती है। इसमें आप तस्वीरों को RAW और JPEG दोनों फॉर्मेट में शूट कर सकते हैं।

dji_osmo_pocket_4k_video_camera_dji_gimbal_camera

4. कुछ इसकी ऐसी ख़ासियत जो इसको एकदम अलग बनाती हैं।

( a ) एक्टिवट्रैक ( Active Track ) - डी.जे.आई की इस बेहतरीन तकनीक के कारण आप ऑस्मो पॉकेट में एक बार सब्जेक्ट को टच स्क्रीन पर टेप(tap) कर सेलेक्ट करते हैं, तो उसके बाद यह  कैमरा आपके सब्जेक्ट की मूवमेंट के अनुसार अपने आप उसको फॉलो करता है।ऑस्मो पॉकेट का एक्टिव ट्रैक फ़ीचर उसकी फोकस ट्रैकिंग को और भी उम्दा बनाता है। लेकिन 4k ,60 फ्रेम्स पर ऑस्मो पॉकेट का यह फ़ीचर काम नहीं करता है|

dji_osmo_pocket_india_dji_osmo_pocket_features_dji_osmo_pocket_video

( b ) फेस ट्रैक ( Face Track ) - ऑस्मो पॉकेट का  फेस ट्रैकिंग फ़ीचर उसको और एक कदम आगे ले जाता है, इसमें कैमरा अपने आप चेहरे को पहचान कर उसे सब्जेक्ट के रूप में हमेशा फ्रेम के बीच में सेट करके रखता है। फेस ट्रैकिंग के इस फ़ीचर को शरू करने के लिए आपको सिर्फ सेल्फी मोड में जाना होगा, सेल्फी मोड में जाते ही कैमरा अपने आप आपका फेस सेलेक्ट कर लेगा।

( c ) Time Lapse/Motion Lapse - टाइमलेप्स एक ऐसी तकनीक है जिसमे आप एक लम्बे समय के पूरे घटनाक्रम को कुछ मिनिट या सेकण्ड्स में दिखा सकते हैं | जबकि मोशनलैप्स  आपके टाइमलैप्स को एक गति

प्रदान कर देता है. मोशनलैप्स में  आप इंटरवल और ड्यूरेशन के साथ, पाथ का भी चयन कर सकते हैं। इसमें कुल चार पाथ होते हैं। जिनके बीच आप अपने सब्जेक्ट को रख सकते हैं।   

dji_osmo_pocket_camera_4k_timelapse_dji_osmo_pocket_features_dji_gimbal_hindi_review

( d ) 3x3 & 180 डिग्री पैनोरमा - एक बेहतरीन वाइड एंगल तस्वीर लेने के लिए ऑस्मो पॉकेट दो पैनोरमा(Panorama) मोड्स प्रदान करता है  - पहला 3x3 जिसमे कुल नौं तस्वीरें ली जाती हैं, जबकि दूसरा 180 डिग्री पैनोरमा मोड 4 तस्वीरें को कैप्चर करता हैं, और फिर ऑस्मो पॉकेट का सॉफ्टवेयर अपने आप इन तस्वीरों को आपस में मिला कर एक खूबसूरत पैनोरमा इमेज आपको देता है ।  


5. शूटिंग मोड्स (Shooting Modes) - जब भी आप डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट (Dji Osmo Pocket) से कुछ शूट करते हैं, तो आप उसे दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

( a ) स्टैंडअलोनमोड (Stand Alone Mode) - इस मोड में आप सिर्फ इस गिमबल को अकेलेही इस्तेमाल करते हैं । जिसमे आप टचस्क्रीन के द्वारा ही सेटिंग्स सेट कर वीडियो शूट करसकते है। कुछ समय पहले तक इस मोड में आपको सिर्फ बेसिक सेटिंग्स ही मिलती थी। लेकिन हाल ही में आये फर्मवेयर अपडेट के बाद,  डी.जे.आई ऑस्मो ने इसमें प्रो मोड भी शामिल कर दिया है। जिससे अब आप इसमें एक्सपोज़र ,वाइट बैलेंस, कलर प्रोफाइल आदि को बदल कर अपने वीडियो को एक सिनेमेटिक लुक दे सकते हो, पिक्चर प्रोफाइल के रूप में dji  ने इसमें सिर्फ एक प्रोफाइल d-clike ही जोड़ा हैलेकिन प्रो मोड आने के बाद भी ऑस्मो पॉकेट के कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको इस स्टैंड अलोन मोड में नहीं मिलते है - जैसे जोस्टिक, स्टोरी मोडइत्यादि ।

dji_osmo_pocket_camera_4k_video_dji_camera_features_hindi

( b ) फ़ोन कनेक्टर मोड (Phone Connector Mode) - डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट के सारे फ़ीचर्स शरू करने  के लिए आपको फोन कनेक्टर मोड का उपयोग करना पड़ता है। इस मोड में आप अपने डी.जे.आई ऑस्मो को फ़ोन से कनेक्ट करते हैं, और फिर Dji Mimo ऐप के द्वारा आप इस कैमरे के सारे फ़ीचर्स को अपने स्मार्ट फ़ोन के स्क्रीन से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें आप फ़ोन स्क्रीन पर जॉयस्टिक का उपयोग कर कैमरा को पैन लेफ़्ट और पैन राइट तथा टिल्ट अप और टिल्ट डाउन  कर सकते है। इसके अलावा Dji Mimo ऐप से आप स्टोरी मोड का भी उपयोग कर अपने वीडियो को एकदम नया और अनोखा रूप दे सकते हैं, स्टोरी मोड मे आपको preset music, video transitions ,templates आदि फीचर्स मिलते हैं।   

dji_osmo_pocket_4k_camera_dji_pocket_gimbal_hindi_review

6. बैटरी लाइफ (Battery Life) - डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट में lipo- 875mah की इनबिल्ट( Inbuilt) बैटरी उपयोग होती है।  ऑस्मो पॉकेट की बैटरी लाइफ वीडियो में डी.जे.आई द्वारा 1 घंटा 40 मिनिट (1080 /30 fps ) बताया गया है । और इसका चार्जिंग टाइम लगभग 75 – 85 मिनट्स है। जो कि इसके आकार के हिसाब से अच्छा है। अगर आप 4k में वीडियो शूट करते हैं तो इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, ऐसी स्थिति में आप इसे पावर बैंक( Power Bank) के द्वारा चार्ज करते हुए बिना किसी रुकावट के वीडियो शूट कर सकते हैं, जो कि इसे और ख़ास बनाता है।

7. क़ीमत और उपलब्धता (Price and Availability) -  ऑस्मो पॉकेट को डी.जे.आई ने उसके नाम के अनुरूप एकदम उचित दाम में लॉन्च किया है। dji osmo pocket price in india 34,000रुपए है। ऑस्मो पॉकेट को आप डी.जे.आई की वेब साइट www.dji.com से खरीद सकते हैं, या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते हैं।   

Buy DJI Osmo Pocket India

डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट निश्चित रूप से बहुत ही छोटा और अच्छा stabilized 4k कैमरा है। इसके कई सारे फ़ीचर्स और शूटिंग मोड्स इसे उपयोग के समय बहुत ही आसान और मजेदार बनाते हैं लेकिन इसके अलावा इसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जो इसके खिलाफ जाती हैं - जैसे इसकी लगभग 1 इंच कि डिस्प्ले जो इसके आकार के कारण काफ़ी छोटी है, जिससे शूटिंग के समय आपको अपनी कम्पोजीशन और फ्रेमिंग इत्यादि सेट करने में समस्या हो सकती है, और अधिकतर समय आपको अपने फ़ोन को कनेक्ट करके ही शूट करना पड़ता है। इसके अलावा इसका slow motion भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है, ऑस्मो पॉकेट को dji  एक एक्शन और ब्लॉग्गिंग कैमरा के रूप में प्रस्तुत कर रही है तो इसका waterproof न होना भी इसके ख़िलाफ़ जाता है। इसके लिए आपको अलग से एक waterproof case खरीदना होगा। इसके अलावा और भी बहुत सी accessories  आपको अलग से लेनी पड़ेगी, जो कि ऑस्मो पॉकेट के साथ नहीं दी गई हैं। और जब आप  4k,60 फ्रेम्स  में वीडियो शूट करते है, तो यह बहुत जल्दी गरम होने लगता है।  

डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट की कुछ खामियों के बावजूद वह अपनी ओर आसानी से आकर्षित करता है । इसकी पोर्टिबिलिटी(Portibility), डिज़ाइन और आकार के कारण आप इससे ऐसी जगह पर भी शूट कर सकते है जहाँ आमतौर पर आप बाकि अन्य कैमरे से शूट नहीं कर सकते, या कहें, जहाँ आपको शूटिंग की इजाज़त न हो। इसके वीडियो की quality भी कुल मिलाकर अच्छी है। स्ट्रीट्स और ब्लॉग्गिंग शूट के साथ-साथ ऑस्मो पॉकेट से आप अपने घर के छोटे- छोटे मोमेंट्स भी बेहद ख़ूबसूरती से कैमरे में क़ैद कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट एक बेहतरीन camera gimbal है, जिसे आप आसानी से कई जगहों पर, कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं ।

ऐसे कई और डी.जे.आई ऑस्मो पॉकेट के फ़ीचर्स हैं, जिन्हे शब्दो में बयान करना मुश्किल है, इसलिए इस पॉकेट कैमरा पर पूरी जानकारी पाने के लिए ,हमारे dji osmo pocket hindi review का वीडियो ज़रूर देखें। इस वीडियो को हमने नीचे लिंक किया है।

ऐसे और Camera Review और Equipment की जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल Gmax Studios Hindi को, Gmax Studios एशिया महाद्वीप में फ़ोटोग्राफ़ी और फिल्ममेकिंग का सर्वश्रेष्ठ चैनल है।

शैलेन्द्र परिहार अपकमिंग फ़िल्मकार हैं, और GMax Studios में कैमरामैन हैं | आप शैलेन्द्र को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं, यहां क्लिक कर के |

Read More
Hindi Photography GMax Studios Team Hindi Photography GMax Studios Team

हिंदी में फ़ोटोग्राफ़ी सीखें | पहला फ़ोटोग्राफ़ी लेसन | एक तस्वीर कैसे बनती है ?

Hindi mein photography kaise seekhein | हिंदी में फ़ोटोग्राफ़ी सीखिए, फ़ोटोग्राफ़ी का पहला लेसन

पहले कुछ फ़ोटोग्राफ़ी के बारे में !

कहा जाता है कि एक तस्वीर १०,००० शब्दों के बराबर होती है, इसलिए फ़ोटोग्राफ़ी को कहानी कहने कि एक विधा माना जाता है |फ़ोटोग्राफ़ी शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है - फ़ोटो और ग्राफ़ी ! फ़ोटो ग्रीक भाषा का एक शब्द है, जिसका मतलब होता है - प्रकाश या लाइट, जबकि ग्राफ़ी एक प्रकार से किसी भी सब्जेक्ट की पेंटिंग या चित्रकारी करना है| तो इस तरह से फ़ोटोग्राफ़ी, विज्ञान और कला का मिश्रण है | जिसका हिंदी में मतलब हुआ- लाइट कि सहायता से किसी चित्र या तस्वीर को बनाना |

"आसान भाषा में कहें तो किसी भी तस्वीर या फ़ोटो को निकालने की पूरी प्रक्रिया को फ़ोटोग्राफ़ी कहते हैं" और तस्वीर निकालने के लिए उपयोग होने वाले उपकरण को कैमरा कहते हैं |

hindi_photography_course_learn_photography_beginner_hindi_photography_tips_hindi.jpg

अब हम जानते है कि एक तस्वीर कैसे बनती है |

फ़ोटोग्राफ़ एक तरह कि तस्वीर (Image) होती है, जिसे लाइट ( प्रकाश ) कि सहायता से किसी फोटोसेंसिटिव सतह पर बनाया जाता है, जैसे - फ़ोटो-ग्राफिक फिल्म और इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर ( सी. सी. डी और  सी. मॉस चिप) जब हम फ़ोटोग्राफ़ी करते हैं  या कोई तस्वीर खींचते हैं, तो सबसे पहले हम कैमरे के शटर रिलीज़ बटन को दबाते हैं, बटन दबाते ही दो घटनाएँ घटित होती हैं |

1. पहले, जो लाइट कैमरा के अंदर आती है वो लेंस में पाए जाने वाले छेद (होल) से होकर गुजरती है, इस होल को अपर्चर (Aperture) कहते हैं, इसे हम अपनी सुविधानुसार कम या ज़्यादा करके लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं |   

लेंस में एक द्वार होता है, जिससे रौशनी कैमरे में क़ैद होती है, उस द्वार को अपर्चर कहते हैं |

लेंस में एक द्वार होता है, जिससे रौशनी कैमरे में क़ैद होती है, उस द्वार को अपर्चर कहते हैं |

कैमरा का शटर कुछ ऐसे दिखता है |

कैमरा का शटर कुछ ऐसे दिखता है |

2. कैमरा का शटर कुछ तात्कालिक समय के लिए खुलता है, जिससे लाइट कैमरा के अंदर आती है, और इमेज लाइट कि सहायता से कैमरा के सेंसर पर छप जाती है, शटर के खुलकर बंद होने के इस समय को ही शटर स्पीड कहते हैं |

किसी भी तस्वीर के बनने में सबसे उपयोगी एलिमेंट |

फ़ोटोग्राफ़ी का सबसे महत्वपूर्ण एलिमेंट लाइट ( प्रकाश ) है, जिसके बिना किसी तस्वीर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है |जब भी हम कोई तस्वीर लेते हैं तो कैमरा के अंदर आने वाली लाइट कि मात्रा को कम या ज़्यादा करके सही अनुपात में सेट करते हैं |

" कैमरा में आने वाली लाइट को सही अनुपात में सेट करने की प्रक्रिया को एक्सपोज़र त्रिकोण (Exposure Triangle) भी कहा जाता है" एक्सपोज़र त्रिकोण (Exposure Triangle) पर हमने एक फुल डीटेल्ड वीडियो बनाया है, अगर आप इसके बारे में पूरी तरह से जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं |

जब आप सही एक्सपोज़र पा लेते हैं, तो आपके इमेज सेंसर पर लाइट एकदम सही मात्रा में पड़ती है| जिससे आपको एक ख़ूबसूरत एक्सपोज़्ड तस्वीर मिलती है, लेकिन यदि लाइट कि मात्रा बहुत ज़्यादा है तो आपकी तस्वीर ओवरएक्सपोज़्ड होगी और कम मात्रा होने पर अंडरएक्सपोज़्ड,  ऐसी स्थिति में आपको कैमरे के अंदर आने वाली लाइट की मात्रा को सही अनुपात में समायोजित करना पड़ेगा |यह हम दो या तीन प्रकार से कर सकते हैं |

लाइट को सही मात्रा में एडजस्ट करने का पहला तरीका है, लेंस की अपर्चर रिंग को खोलना और बंद करना अर्थात आप जितना ज़्यादा अपर्चर खोलेंगे उतनी ही ज़्यादा मात्रा में लाइट कैमरा के इमेज सेंसर तक पहुँचती है, और जितना कम खोलेंगे उतनी ही कम मात्रा में सेंसर तक पहुँचेगी |

जितना अपर्चर खुलेगा, उतनी ही रौशनी कैमरा के अंदर आ सकती है |

जितना अपर्चर खुलेगा, उतनी ही रौशनी कैमरा के अंदर आ सकती है |

दूसरा, यदि आपकी तस्वीर अंडरएक्सपोज़्ड है, तो आप कैमरा की शटर स्पीड को धीमा (slow) कर कैमरा में आने वाली लाइट कि मात्रा को बढ़ा सकते हैं, और अगर ओवरएक्सपोज़्ड है तो शटर स्पीड को तेज़ कर कैमरा के अंदर आने वाली लाइट को कम कर सकते हैं।

जितनी देर तक कैमरा का शटर खुला रहता है, रौशनी को अंदर आने के लिए उतना ही समय मिलता है |

जितनी देर तक कैमरा का शटर खुला रहता है, रौशनी को अंदर आने के लिए उतना ही समय मिलता है |

तीसरा तरीका है - कैमरा का आई.एस.ओ (ISO) इसके द्वारा हम कैमरा के इमेज सेंसर कि लाइट के प्रति सेंसिटिविटी को कम या ज़्यादा कर सकते हैं | इसका उपयोग उन परिस्थितियों में किया जाता है, जहाँ हम शटर स्पीड या अपर्चर के द्वारा लाइट कि मात्रा को कम या ज्यादा नहीं कर सकते या फिर कहें कि करना नहीं चाहते , तब हम आई.एस.ओ. (ISO) का उपयोग कर कैमरा सेंसर कि लाइट के प्रति सेंसिटिविटी को बढ़ाते या कम करते हैं |

ISO नंबर जितना ज़्यादा ऊंचा होगा, कैमरा लाइट के प्रति उतना ही सेंसिटिव हो जायेगा |ध्यान रहे, ISO को ज़्यादा बढ़ाने से, तस्वीर की क्वालिटी बिगड़ सकती है |

ISO नंबर जितना ज़्यादा ऊंचा होगा, कैमरा लाइट के प्रति उतना ही सेंसिटिव हो जायेगा |

ध्यान रहे, ISO को ज़्यादा बढ़ाने से, तस्वीर की क्वालिटी बिगड़ सकती है |

और इस प्रकार से जब सही मात्रा में लाइट कैमरा के इमेज सेंसर पर पड़ती है, तो आपको एक ख़ूबसूरत एक्सपोज़्ड तस्वीर मिलती है |

यह थी एक तस्वीर के बनने कि बुनियादी जानकारी, इसके अलावा एक तस्वीर के निर्माण में उपयोगी एलीमेंट्स जैसे - अपर्चर, शटर-स्पीड, आई.एस.ओ, वाइट-बैलेंस, इत्यादि के बारे में हम आगे के लेखों मेंविस्तार से बात करेंगे, तब तक नीचे दिए हुए वीडियो को देखिए

फ़ोटोग्राफ़ी और फिल्ममेकिंग के वीडियो देखने के लिए हमे यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

और हिंदी में फ़ोटोग्राफ़ी सीखने के लिए हमारे हिंदी चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, यहां पर क्लिक कर के

लेख: शैलेन्द्र परिहार

शैलेन्द्र परिहार GMax Studios के फ़ोटोग्राफ़ी और लाइटिंग डिपार्टमेंट में से हैं, शैलेन्द्र एक अपकमिंग फिल्मकार हैं, आप शैलेन्द्र को Instagram पर @indiafrom_thirdeye के नाम से पाएंगे |

Read More

नए फ़ोटोग्राफ़र के लिए पांच ज़रूरी वाइल्ड लाइफ और मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी टिप्स

हमारी नई फ़ोटोग्राफ़ी सिरीज़ "इन फ्रेम विद गोर्की एम्" के तीसरे एपिसोड में भारत और दुनिया भर में अपनी वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी और मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिये एक अलग पहचान बना चुके फ़ोटोग्राफ़र "युवराज गुर्जर" से फ़िल्मकार और फ़ोटोग्राफ़र "गोर्की एम्" ने बातचीत की और जाना वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी & मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी से जुड़ी कुछ ज़रूरी टिप्स और रोचक तकनीक, साथ ही साथ बताया की कैसे नए फ़ोटोग्राफ़र वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी  के अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल सकते है। तो हम आपको पांच ऐसे पॉइंट्स बताने जा रहे है ,जो आपके वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी के शुरुआती दौर में काफी सहायक होंगे |

Beginner_wildlife_photography_tips_yuwaraj_gurjar_in_frame_with_gorky_m.jpg


क्यों वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी एक फुल-टाइम पेशा नहीं है

फ़ोटोग्राफ़ी के बाकी जॉनरों जैसे - डॉक्युमेंट्रीज़ ,फ़ैशन, जर्नलिज़म आदि कि तरह वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी व्यावसायिक और ग्लैमर से भरा जॉनर नहीं हैं, और इसी कारण से इसमें अन्य जॉनरों की तुलना में कम आय होती हैं, जब तक कि आप एक स्थापित वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़र नहीं बन जाते हैं |  लेकिन प्रकृति कि गोद में छिपा यह फोटो-ग्राफिक जॉनर अपने आप में रोमांचित और आकर्षित करने वाला हैं।

युवराज गुर्जर के अनुसार वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी की तैयारी कम-से-कम छै महीने पहले शुरू हो जाती है

युवराज गुर्जर के अनुसार वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी की तैयारी कम-से-कम छै महीने पहले शुरू हो जाती है


पूरी तैयारी और सही फ़ोटोग्राफ़ी किट के साथ आयें

किसी भी वन्य प्राणी अभ्यारण्य या जंगलों में जाकर वहां के जानवरों और पंछियों आदि कि फ़ोटोग्राफ़ी करना तो ठीक हैं, लेकिन कोई भी फोटो लेने से पहले अपने सबजेक्ट के बारे में ठीक से जानना और उससे भावनात्मक जुड़ाव जरूरी हैं, और इसके लिए हमें जंगलों और उसमे रहने वाले जीव जंतुओं पर रिसर्च करना ज़रूरी हैं, और आप अपने साथ जो कैमरा लाए हैं, चाहे वो महँगा हो या सस्ता, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उसके बारे में आपको ठीक से मालुमात होना बहुत ज़रूरी हैं, साथ ही अपने सबजेक्ट को कैमरे में क़ैद करने के लिए आपके पास सही लेंस भी होना चाहिए, किसी नेशनल पार्क और सफ़ारी में फ़ोटोग्राफ़ी के लिए जाते वक्त किसी भी असुविधा से बचने के लिए वहां के नियम और क़ानूनों के बारे में जानकारी कर लेना चाहियें, और अगर आप उस जगह से अनजान हैं तो किसी लोकल गाइड को साथ लेना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा, क्योंकि वह वहां कि परिस्थितियों से काफी अच्छी तरह से परिचित होते हैं।


प्रकृति से प्यार और जानवरों कि तरह सोचना

वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी करनी है, तो अपने हाथ गंदे करने के लिए हो जाओ तैयार!

वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी करनी है, तो अपने हाथ गंदे करने के लिए हो जाओ तैयार!

एक वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़र बनने के लिए सबसे जरूरी हैं आपका कुदरत से प्यार और उसकी गोद में पलने वाले जीव जंतुओं के प्रति जुड़ाव, पहाड़ों पर चढ़ना,जंगलों में पैदल चलना, बारिश में फ़ोटोग्राफ़ी करना, आदि को लेकर अगर आपके मन में उत्साह और रोमांच हैं, तो फ़ोटोग्राफ़ी की यह विधा आपके लिए ही हैं, किंतु रोमांचित होने के साथ-साथ यह विधा खतरे से भी ख़ाली नहीं है, फ़ोटोग्राफ़ी करते समय आपको कई बार जानवरों के नज़दीक भी जाना पड़ता है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है, वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी और मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी में ‘मोमेंट’ और ‘इमोशन’ आपकी फ़ोटो की जान होते है, इसलिए जब भी आपके कैमरे में कोई जानवर क़ैद होता है, तो आपको उसके नज़रिये से सोचना होगा (चलना , मुड़ना, ऊपर देखना, अंगड़ाई लेना,आदि) जिससे आपको बेस्ट मोमेंट्स मिलें |


टाईगर और एलिफैंट के ऊपर वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी में पहले से ही बहुत काम हो चुका है

युवराज गुर्जर द्वारा ली गयी, भारतीय टाइगर की तस्वीर

युवराज गुर्जर द्वारा ली गयी, भारतीय टाइगर की तस्वीर

इससे हताश होने की जरूरत नहीं, चलो आपकी जानकारी के लिए आसान भाषा में बताते हैं: कि कई स्थापित वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़र ने बंगाल टाइगर्स, इंडियन एलिफैंट, आदि पर पहले से ही बहुत काम किया है और उनकी तस्वीर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित भी हुई है, यदि आप उसी सबजेक्ट कि फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे है तो यह निश्चित कर ले कि आपका नज़रिया अलग होना चाहिए, जिससे आपका काम सबसे अलग दिखाई दे, इसके अलावा वन्य प्राणियों की और भी कई ऐसी प्रजातियाँ है जिनके बारे में लोगो को नहीं पता या कहे की उन पर ज्यादा फ़ोटोग्राफ़ी नहीं की गई, और हो सकता है कि वह उस जगह पर अनोखी हो, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर - युवराज गुर्जर कहते हैं कि, "हिमालय और उसके आस पास के जंगलों में कई फोटोग्राफर अभी भी ऐसी प्रजातियों कि खोज में लगातार लगे हुए हैं, जो अपने आप में अनोखी हैं | और सम्भवतः मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी में नई और दुर्लभ वन्य प्रजातियों के मिलने कि सम्भावना ज्यादा होती हैं।

मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी भी बहुत ही दिलचस्प विभाग हैतस्वीर: युवराज गुर्जर

मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी भी बहुत ही दिलचस्प विभाग है

तस्वीर: युवराज गुर्जर

समूह या अनुभवी प्रोफ़ेशनल के साथ यात्रा करें

अगर आप वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी और मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी को गहराई से सीखना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप जब भी किसी वाइल्ड लाइफ टूर पर जाएँ तो अनुभवी वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़र के साथ जाएँ जिससे आप वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी को और ज़्यादा तेज़ी से सीख पाएंगे, इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ सफ़ारी या नेशनल पार्क में ४ से ६ लोगो के ग्रुप में जाना बेहतर होगा, जिससे वहां आपका खर्च तो कम होता ही हैं, साथ ही साथ ये सुरक्षा कि दृष्टि से भी काफ़ी अहम हैं, लेकिन यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो स्थानीय गाइड आवश्यक हो जाता है, ये स्थानीय गाइड आमतौर पर काफ़ी बातूनी किस्म के होते हैं, लेकिन यदि आप उनसे बातचीत करते हैं और अपनी फ़ोटोग्राफ़ी और उसकी डिमांड के बारे में बताते हैं तो उस विशेष प्रकार कि लोकेशन या जानवरों को खोजने में यह गाइड बहुत सहायक हो सकते हैं।

"जाने माने फ़ोटोग्राफर भी ग्रुप में फ़ोटोग्राफ़ी करना पसंद करते हैं" - युवराज गुर्जर

"जाने माने फ़ोटोग्राफर भी ग्रुप में फ़ोटोग्राफ़ी करना पसंद करते हैं" - युवराज गुर्जर

अरे बस इतना ही काफ़ी नहीं है!

नीचे दिए वीडियो में इसके अलावा और भी कई ऐसी टिप्स और ट्रिक्स हैं जो आपको एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के रूप में करियर शुरू करने में काफी मददगार साबित होंगी, साथ ही युवराज गुर्जर इस वीडियो में बताएँगे कि वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफ़ी के लिए कौन- सा कैमरा और लेंस आपके लिए उपयोगी रहेगा, तो जाईये नीचे दिए वीडियो को देखिये और अगर पसंद आये, तो LIKE करें और हमारे YouTube चैनल को SUBSCRIBE ज़रुर करें ।

Read More

SEARCH